न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
बेंगलुरु में खेले गए T20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के विजेता भारतीय टीम के सुजीत मुंडा का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। राजसभा सांसद महुआ मांझी खिजरी विधायक राजेश कश्यप सहित खेल विभाग के पदाधिकारियों ने उन्हें माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया। स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विभाग के पदाधिकारी, वार्ड के पार्षद, हिन्दू नेता भैरव सिंह मौजूद थे। बता दें कि बांग्लादेश को 120 रनों से हराकर भारत ने ब्लाइंड वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। इसमें झारखंड के बेहद गरीब घर के नेत्रहीन खिलाड़ी सुजीत मुंडा ने बहुत कम रन देकर 2 विकेट लिए हैं। बता दें कि झारखंड के सुजीत मुंडा का चयन होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, खेलमंत्री हफीजुल अंसारी सहित विशिष्ठ लोगों ने खुशी जाहिर की थी और उन्हें शुभकामना दी हैं।
इतना ही नहीं, सुजीत के मोहल्ले वालों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत में सुजीत मुंडा ने अपनी सफलता के लिए अपने मुहल्लेवासियों के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि सबका सहयोग मिला इस कारण ही मैं यह सफलता हासिल कर सके। बस्ती वालों ने पारंपरिक रीति रिवाज से सुजीत का स्वागत किया है।
यह भी पढ़ें: Bihar: मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट में अब तक 9 की मौत, पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान