समाचार प्लस
झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand Governor ने एक बार फिर विधेयक लौटाया, वित्त विधेयक पर गंभीरतापूर्वक समीक्षा की दी सलाह

Jharkhand: Governor once again returned the bill, advice for review

Jharkhand Governor: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड विधान सभा से पारित एक और विधेयक को लौटा दिया है। हाल के दिनों में राज्यपाल हेमंत सरकार के तीन विधेयकों को लौटा चुके हैं। विधेयक लौटाने के साथ उन्होंने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि विधेयक में उल्लेखित बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक समीक्षा करे।

क्या कहा राज्यपाल ने?

विधेयक लौटाते हुए राज्यपाल ने कहा कि विधेयक में बीमा या अन्य प्रावधानों से संबंधित कोई विवरण संघ सूची या समवर्ती सूची में तो सम्मिलित नहीं है? साथ ही यह भी कहा कि यह भारत के संविधान की अनुसूची सात के तहत राज्य सूची में समाहित है या नहीं, इसे देखा जाना चाहिए।

बता दें, राज्य सरकार का यह विधेयक पूर्व में भी दो बार राज्यपाल के अनुमोदन के लिए आया था। किन्तु विभिन्न विसंगतियों के कारण इस विधेयक को राज्यपाल ने वापस कर गया। इसके बाद यह विधेयक को राज्य सरकार ने संशोधित तो किया, लेकिन बिना झारखंड विधानसभा से पारित कराये राज्यपाल की सहमति के लिए प्रेषित कर दिया। राज्यपाल ने संशोधित विधेयक को झारखंड विधानसभा से पारित करा कर अनुमोदन के लिए उनके पास भेजने का परामर्श दिया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: भारत में Twitter की Blue Tick पेड सर्विस शुरू, आम यूजर्स की तुलना में मिलेंगी कई सुविधाएं

Jharkhand Governor

Related posts

Bill Gates की चेतावनी: घर-घर दस्तक देगा Omicron, WHO के बाद भारत ने भी किया सतर्क

Pramod Kumar

JSSC संशोधित नियमावली के खिलाफ दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता ने राज्य सरकार का रखा पक्ष

Sumeet Roy

JPSC News: जल्द बदलेगी JPSC की नियमावली, कुछ बदलावों के मिल रहे संकेत

Pramod Kumar