Tributes to Mahatma Gandhi: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) पर मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा नमन किया।
मौके पर प्रेस-मीडिया के प्रतिनिधियों से बात-चीत करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हम सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार, आदर्श तथा संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। आज का दिन देश के लिए स्मरणीय दिन है। किसी भी हाल में उनके विचारों को समाप्त नही होने देना चाहिए।
इस अवसर पर बापू वाटिका स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर भजन मंडली के कलाकारों ने बापू के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे’ तथा रामधुन प्रस्तुत किये।
मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चरखा चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया।
इस अवसर पर रांची मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, विधायक समरी लाल, दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त प्रवीण टोप्पो, उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, खादी बोर्ड के मैनेजर श्री विभूति राय, टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: India Post Office GDS Recruitment 2023: बिना परीक्षा दिये 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, भरे जायेंगे जीडीएस के 40889 पद
Tributes to Mahatma Gandhi