विवेकानंद के दर्शन और विचार सदैव प्रासंगिक : हेमंत सोरेन
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
स्वामी विवेकानन्द की जयंत्री पर झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वामी विवेकानन्द को महान विचारक, दार्शनिक तथा युवाओं के प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि उनके दर्शन और विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भी सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने विवेकानंद को किया नमन
राज्यपाल रमेश बैस ने भी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया है। साथ ही सभी प्रदेशवासियों को ”राष्ट्रीय युवा दिवस” की बधाई और शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने गुरुवार को कहा कि विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले और युवाओं के प्रेरणास्रोत विवेकानंद के महान विचार एवं आदर्श सभी देशवासियों का सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Seraikela Road Accident: सरायकेला में पिकअप वैन पलटने से हादसा, कई मजदूरों की मौत, सीएम हेमंत ने जताया शोक