न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड की हेमंत सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। राज्य सरकार ने इस सम्बंध में गुरुवार को संकल्प भी जारी कर दिया। महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी 1 जुलाई से प्रभावी होगी। बता दें कि राज्य मंत्रिमंडल में महंगाई बढ़ोतरी सम्बंधी फैसला लिया गया था। इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है। यह भी बता दें कि अभी हाल में ही केन्द्र सरकार ने भी अपने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है।
राज्य सरकार द्वारा जारी संकल्प के अनुसार बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी, 2016 से सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे सभी कर्मियों को मिलेगा। सरकार ने यह भी कहा कि सात वर्ग किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में रहने वाले कर्मी जिनका पुनरीक्षण 18 जनवरी, 2017 के आदेश द्वारा 1 जनवरी, 2016 के प्रभाव से किया गया है उनको भी महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: मरांडी अमित अग्रवाल पर ‘लाल’, बोले- भ्रष्टाचार की परत खोलने के लिए खंगालो उसकी कॉल