न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड के गोड्डा से बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने के लिए स्पेशन ट्रेन की बुकिंग रविवार से शुरू हो गयी है। इस ट्रेन की शुरुआत 10 दिसम्बर से हो रही है। गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने यह जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर से पटना के लिए 03409 गोड्डा-राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रेन को निशिकांत दुबे और विधायक अमित मंडल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने आज़ादी के 75 साल बाद गोड्डा को रेल लाइन दिया ।अब 10 दिसंबर से पटना की ट्रेन ।कर्मठ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव @AshwiniVaishnaw जी का आभार विधायक अमित मंडल जी को बधाई,दिन के 1 बजे गोड्डा में मैं,अमित जी व रेलवे के अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाऊँगा pic.twitter.com/6ug1P5zo9K
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) December 3, 2022
कहां-कहां से होकर गुजरेगी ट्रेन
डॉ निशिकांत दुबे ने बताया है कि यह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन दिन में एक बजे गोड्डा से रवाना होगी और रात के 10 बजकर 20 मिनट पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन पोड़ैयाहाट, हंसडीहा, बाराहाट, भागलपुर, जमालपुर और किऊल से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन मंदार हिल, धौनी, सुल्तानगंज, बरिआरपुर, अभयपुर, हाथीदह एवं बख्तियारपुर स्टेशनों पर भी रुकेगी।
सफर होगा कितना सुहाना
इस साप्ताहिक ट्रेन में एक बोगी एसी फर्स्ट क्लास, सेकेंड एसी क्लास की दो बोगियां, थर्ड एसी इकॉनोमी क्लास की एक, एसी 3 टीयर की 6 बोगियां होंगी. इसके अलावा स्लीपर क्लास के 6 डिब्बे, सेकेंड क्लास (एलएसएल) के 3, एलएसएलआरडी का एक एवं एक पावर कार समेत कुल 21 डिब्बे होंगे।
यह भी पढ़ें: RRR के लिए Oscar के जगे आसार! New York में राजामौली को मिला सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार