बहुचर्चित नाबालिग दुष्कर्म मामले में छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता ब्रह्मानंद नेताम को झारखंड की पुलिस ने बड़ी राहत दी है। नेताम नाबालिग दुष्कर्म और उससे देह व्यापार कराने के मामले में फंसे हुए थे। इसको लेकर कांग्रेस ने उन पर लगातार हमले भी किये। लेकिन झारखंड पुलिस ने इस मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी है। बता दें कि नेताम के खिलाफ जमशेदपुर जिले में 15 साल की किशोरी से दुष्कर्म और देह व्यापार करवाने की प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी, जिसकी जांच पुलिस ने पूरी कर ली है। जांच पूरी करने के बाद केस के अनुसन्धानकर्ता (आईओ) ने अंतिम प्रपत्र न्यायालय में जमा कर दिया है। वहीं झारखंड हाईकोर्ट ने फाइनल फॉर्म में साक्ष्य की कमी बताते हुए नेताम खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें Jharkhand के संताली लेखक मानसिंह मांझी को मिलेगा बाल साहित्यकार पुरस्कार