समाचार प्लस
Breaking झारखंड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता को झारखंड ने दी राहत, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस की क्लीन चिट

Jharkhand gives relief to Chhattisgarh's BJP leader, clean chit from police in rape case

बहुचर्चित नाबालिग दुष्कर्म मामले में छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता ब्रह्मानंद नेताम को झारखंड की पुलिस ने बड़ी राहत दी है। नेताम नाबालिग दुष्कर्म और उससे देह व्यापार कराने के मामले में फंसे हुए थे। इसको लेकर कांग्रेस ने उन पर लगातार हमले भी किये। लेकिन झारखंड पुलिस ने इस मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी है। बता दें कि नेताम के खिलाफ जमशेदपुर जिले में 15 साल की किशोरी से दुष्कर्म और देह व्यापार करवाने की प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी, जिसकी जांच पुलिस ने पूरी कर ली है। जांच पूरी करने के बाद केस के अनुसन्धानकर्ता (आईओ) ने अंतिम प्रपत्र न्यायालय में जमा कर दिया है। वहीं झारखंड हाईकोर्ट ने फाइनल फॉर्म में साक्ष्य की कमी बताते हुए नेताम खिलाफ पीड़क कार्रवाई  पर रोक लगा दी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें Jharkhand के संताली लेखक मानसिंह मांझी को मिलेगा बाल साहित्यकार पुरस्कार