गैंगस्टर अमन साहू झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता है। बड़कागांव से चुनाव लड़ने की उसने घोषणा भी की है। लेकिन वह अपनी सजा को लेकर परेशान है, क्योंकि जुर्माने के साथ उसे तीन साल की सजा भी हुई है। इसी की फाइनल हियरिंग तक वह सजा को स्टे करवाने की फिराक में लगा हुआ है। अमन साहू ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लातेहार मनोज कुमार सिंह की अदालत में शुक्रवार को एक याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका में उसने बालूमाथ थाना कांड संख्या 152/20 में हुई सजा पर स्टे करने की मांग की है। बता दें कि इसी केस में अमन साहू को तीन साल की सजा हुई है। अमन साहू को अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी प्रणव कुमार की अदालत ने तीन वर्षों का कारावास एवं पांच हजार रुपए जुर्माना की सजा गत 27 जून 24 को हुई थी।
अमन साहू ने प्रधान सत्र न्यायाधीश की अदालत में 20 जुलाई 2024 अपील दाखिल की थी। अगर इस सजा पर स्टे नहीं लगा तो अमन साहू को चुनाव लड़ने में परेशानी हो सकती है। इसलिए सजा को फाइनल हियरिंग तक स्टे करने की अपील सीआरपीसी की धारा 389( 1) के तहत गत 18 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। फिलहाल बता दें कि फेस्टिवल वैकेशन के कारण अमन साहू की अपील पर तुरंत सुनवाई नहीं हो पा रही है। अदालत ने आगामी 24 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है। बता दें कि झारखंड में पहले चरण के नामांकन के लिए 25 अक्टूबर अंतिम तिथि है। बड़कागांव में प्रथम चरण में ही मतदान होना है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Maharashtra: महायुति में सीट बंटवारा तय, भाजपा के खाते में आयीं 151 सीटें!