न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जी20 डेलिगेट्स पतरातु की हसीन वादियों की सैर करने निकल पड़े हैं। इसको लेकर पतरातु लेक रिजॉर्ट जी-20 समिट के डेलिगेट्स के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार किया गया है। यहां बने तीन मंजिला गेस्ट हाउस में आने वाले मेहमानों के लिए फाइव स्टार जैसी सुविधाएं दी गई हैं । एक तरफ लेक रिजॉर्ट को सोहराय पेंटिंग से सजाया गया है तो वहीं लेक रिजॉर्ट में झारखंड की संस्कृति के अनुरूप शिल्पग्राम बनाया गया है। जिसमें 25 स्टॉल बनाए गए हैं। इन स्टॉल में जी-20 के डेलिगेट्स को झारखंडी परंपरा की झलक दिखेगी। डेलिगेट्स पतरातु की हसीन वादियों की सैर करने के साथ पतरातु लेक में क्रूज पर नौका विहार भी करेंगे। विदेशी मेहमानों के पतरातु लेक रिसोर्ट पहुंचने पर झारखंडी परम्परा के अनुसार उनका स्वागत किया गया।
बेहद खूबसूरत है पतरातू की हसीन वादियां
टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित रांची से करीब 40 किमी दूर पतरातू डैम की म्यूरल आर्ट से सजी दीवारें, आकर्षक मुख्य द्वार, पैदल पथ का निर्माण, छठ घाट, चिल्ड्रेन पार्क, दुकानें, पार्किंग एरिया, गेस्ट हाउस, डैम टापू पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. हरे-भरे जंगलों से घिरे इस पहाड़ी स्थल के डैम के नीले पानी में प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां देख पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं.
क्या-क्या है खास
पतरातू लेक रिसॉर्ट शहर की भीड़-भाड़, कोलाहल से दूर एक ऐसा पर्यटक स्थल है जहां बच्चे, बुजुर्ग एवं युवा यानी की हर उम्र के लोग ख़ुशी का अनुभव कर सकते हैं। यहां वॉटर पार्क में विभिन्न प्रकार के वॉटर स्पोर्ट्स, जैसे जेट स्कीइंग, हाई स्पीड मोटरबोट, पड़ले बोट, कस्ती और पैरासेलिंग का अनुभव किया जा सकता है। इसके अलावा एम्यूजमेंट पार्क में वॉल क्लाइम्बिंग, बंगी जंपिंग, मल्टीलेयर्ड रोप कोर्स हैं।