Chaibasa में पटरियों पर चार लाशों ने मचाई सनसनी, हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

Jharkhand: Four dead bodies on the tracks in Chaibasa created a sensation

Chaibasa में सुबह-सुबह रेल की पटरियों पर चार लाशें मिलने से सनसनी फैल गयी है। चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत केंदपोसी तालाबुरु डाउन लाइन में ये चार लाशें मिली हैं। सभी शव-क्षत विक्षत स्थिति में पाये गये है। शवों के मिलने के बाद थर्ड लाइन की परिचालन ठप्प कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार की देर रात लगभग 2.30 बजे हुई है। जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर तीन महिलाओं के शव और अलग से एक पुरुष का शव बोरे में बांध कर रेलवे ट्रैक पर फेंका गया मिला। ये शव आसपास नहीं मिले हैं। प्रत्येक शव 1 से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर पड़ा मिला। इससे यह भी आशंका जतायी जा रही है कि रेलवे ट्रैक के आस-पास के गांव के ही लोगों द्वारा हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव को फेंक दिया गया है। शवों का मिलने हत्या का मामला है या आत्महत्या का, इस पर पुलिस जांच के बाद पता चलेगा।

फिलहाल घटना स्थल पर जगन्नाथपुर एसडीपीओ हाटगामहरिया पुलिस और रेलवे पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है। फिलहाल चारों शव की पहचान किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

चाईबासा से राहुल शर्मा शर्मा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: Jharkhand: ऐन वक्त पर कटा बैद्यनाथ राम का पत्ता, 12वें मंत्री के रूप में लेने वाले थे शपथ