न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
सहजानंद चौक से रातू रोड चौक-एसीबी ऑफिस तक फोरलेन फ्लाई ओवर बनाने की तैयारी चल रही है। प्रस्तावित फोरलेन फ्लाईओवर सात-सात मीटर चौड़ा होगा। बताया जा रहा है कि यह फ्लाई ओवर देश का अपने आप में अनोखा स्ट्रेगर वन आर्म्ड फ्लाईओवर होगा, जिसके निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग तेजी से काम कर रहा है। इसके लिए विभागीय सचिव ने इंजीनियरों के साथ-साथ निरीक्षण भी किया है। दस-पंद्रह में इसका निर्माण के लिए डीपीआर भी तैयार हो जायेगा जिसकी जल्द मंजूरी मिलेगी।
करीब 500 करोड़ रुपये होंगे निर्माण पर खर्च
इस अनोखे फ्लाई ओवर के निर्माण पर 450-500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसका डीपीआर पहले भी तैयार किया गया था, लेकिन उसमें संशोधन किया जा रहा है। इस्टीमेट तैयार कर लिये जाने के बाद इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की स्वीकृति ली जायेगी। बताया यह भी जा रहा है कि इस फ्लाई ओवर के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जायेगा। बता दें, राजमार्ग के रूप में विख्यात इस मार्ग पर पहले भी कई बार भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है। एसीबी ऑफिस के पास से शुरू होने वाली इस फ्लाई ओवर को लेकर पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार भी बता चुके हैं कि इसके निर्माण में किसी दुकान, मकान या धार्मिक स्थल को नहीं हटाया जायेगा।
यह भी पढ़ें: मीडियाकर्मियों को ग्रुप मेडिकल और एक्सीडेंट बीमा योजना का लाभ देगी सरकार, 25 जनवरी तक करें आवेदन