रांची से पांच बार भाजपा सांसद रहे रामटहल चौधरी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल होंगे। बता दें कि रामटहल चौधरी नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं। उसी के बाद उनके जदयू में शामिल होने की अटकलें लग रही थीं। रामटहल चौधरी को लेकर अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह रांची संसदीय सीट से आईएनडीआई गठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं। हालंकि रांची कांग्रेस के पूर्व सांसद और केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की परम्परागत सीट है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि लोकसभा चुनाव में यहां से कौन उम्मीदवार होगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: जेल में रची गयी थी बहुत बड़ी साजिश, गृह मंत्रालय के संकेत के बाद ईडी ने मारा था होटवार जेल में छापा