Jharkhand:  पहले चरण की तस्वीर साफ, स्क्रूटनी में बचे 743 प्रत्याशी, आज नाम वापसी की अंतिम तारीख

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रत्याशियों द्वारा किये गये नामांकन की स्क्रूटनी प्रक्रिया संपन्न हो गयी है। स्क्रूटनी के बाद 43 विधानसभा सीटों के लिए 743 प्रत्याशी अब चुनाव मैदान में बचे हुए हैं। अब निगाहें बुधवार पर टिकी हैं कि इन 743 प्रत्याशियों में से कितने प्रत्याशी अपना नाम वापस लेते हैं। उसके बाद पूरी तस्वीर स्पष्ट हो जायेगी कि किस विधानसभा में कितनी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बता दें कि पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है। पहले चरण में कुल 81 विधानसभा सीटों में से 43 के लिए वोटिंग होनी है।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि पहले चरण के लिए कुल 1609 नॉमिनेशन हुए थे। कुल 805 प्रत्याशियों ने 1609 नामांकन दाखिल किये थे। स्क्रूटनी के बाद चुनावी मैदान में 743 कैंडिडेट फाइनल हुए हैं। बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में इन 43 सीटों के लिए 633 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

15 जिलों की 43 सीटों पर कहां, कितने प्रत्याशी?

जिला कोडरमा

  • कोडरमा – 16 प्रत्याशी

हजारीबाग जिला

  • बरकट्ठा – 23 प्रत्याशी
  • बरही – 19 प्रत्याशी
  • हजारीबाग – 24 प्रत्याशी

रामगढ़ जिला

  • बड़कागांव – 28 प्रत्याशी

चतरा जिला

  • सिमरिया – 11 प्रत्याशी
  • चतरा – 12 प्रत्याशी

पूर्वी सिंहभूम जिला

  • बहरागोडा – 15 प्रत्याशी
  • घाटशिला – 12 प्रत्याशी
  • पोटका – 16 प्रत्याशी
  • जुगसलाई – 13 प्रत्याशी
  • जमशेदपुर पूर्वी – 26
  • जमशेदपुर पश्चिमी – 28

सरायकेला-खरसावां जिला

  • ईचागढ – 23 प्रत्याशी
  • सरायकेला – 16 प्रत्याशी
  • खरसावां से 10 प्रत्याशी

पश्चिमी सिंहभूम जिला

  • चाईबासा – 15 प्रत्याशी
  • मझगांव – 14 प्रत्याशी
  • जगन्नाथपुर – 11 प्रत्याशी
  • मनोहरपुर – 14 प्रत्याशी
  • चक्रधरपुर – 12 प्रत्याशी

खूंटी जिला

  • तोरपा – 13 प्रत्याशी
  • खूंटी – 11 प्रत्याशी
  • तमाड़ – 19 प्रत्याशी

रांची जिला

  • रांची – 32 प्रत्याशी
  • हटिया – 28 प्रत्याशी
  • कांके – 14 प्रत्याशी
  • मांडर – 17 प्रत्याशी

गुमला जिला

  • सिसई – 18 प्रत्याशी
  • गुमला – 19 प्रत्याशी
  • बिशुनपुर – 15 प्रत्याशी

सिमडेगा जिला

  • कोलेबिरा – 19 प्रत्याशी
  • सिमडेगा – 15 प्रत्याशी
  • लोहरदगा जिला
  • लोहरदगा – 17 प्रत्याशी

लातेहार जिला

  • मनिका – 11 प्रत्याशी
  • लातेहार – 14 प्रत्याशी

पलामू जिला

  • पांकी – 16 प्रत्याशी
  • डाल्टनगंज – 24 प्रत्याशी
  • विश्रामपुर – 20 प्रत्याशी
  • छतरपुर – 14 प्रत्याशी
  • हुसैनाबाद – 20 प्रत्याशी

गढ़वा जिला

  • गढ़वा – 22 प्रत्याशी
  • भवनाथपुर – 17 प्रत्याशी

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: संताल-कोयलांचल में बागियों ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, मुश्किल है जीत की डगर!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *