समाचार प्लस
Breaking झारखंड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: दीपावली पर रात 2 घंटे ही जलेंगे पटाखे, एनजीटी के आदेश पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद का निर्देश

Jharkhand: Firecrackers will burn for 2 hours on Diwali, instructions from State Pollution Control Council

झारखंड में दीपावली पर कब से कब तक पटाखे जलेंगे इसकी समय सीमा तय कर दी गयी है। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने दीपवली पर पटाखे फोड़ने का समय रात 8 बजे से 10 तक निर्धारित किया है। इसी तरह छठ पर्व पर भी सुबह छह से आठ बजे तक पटाखे जलाये जा सकेंगे। इन दोनों पर्वों से क्रिसमस और नववर्ष पर रात 11.55 से मध्यरात्रि 12.30 बजे तक पटाखे जलाने की अनुमति होगी।

इस संबंध में झारखंड प्रदूषण नियंत्रण परिषद के सचिव यतींद्र कुमार दास ने बताया कि यह गाइडलाइन राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी, नई दिल्ली) के आदेश से जारी की गयी है। देश में बढ़ते प्रदूषण खास कर दीपावली के अवसर पर वायु गुणवत्ता में होने वाले बदलाव के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है।

एनजीटी ने ध्वनि सीमा भी तय की है

सचिव यतीन्द्र कुमार दास ने बताया कि निर्देश के उल्लंघन पर विधि-सम्मत कार्रवाई भी निर्धारित है। आईसीसी की धारा 188 एवं वायु प्रदूषण निवारण और नियंत्रण एक्ट 1981 की धारा 37 एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत विधि सम्मत कार्रवाई जिले के डीसी स्तर से की जाएगी। सचिव ने यह भी बताया कि पटखाने की ध्वनि सीमा 125 डीबी (ए) से कम होनी चाहिए।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: ACB टीम ने रातू अंचल के सीओ, कर्मी, दलाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, सीओ के घर पर भी छापेमारी