Jharkhand: भाजपा के रांची प्रदेश कार्यालय में एसी से लगी आग

बीजेपी कार्यालय में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। अगलगी की घटना के बाद कुछ देर के लिए बीजेपी कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि कार्यकर्ताओं ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। कार्यालय के पीछे बिल्डिंग में AC में अचानक आग लग गई थी जिसका धुआं कार्यालय के चारों तरफ फैल गया। तब जाकर सभी को पता चल पाया कि आग लगी है।

वहीं जिस समय बीजेपी कार्यालय में आग लगी, उस समय वहां प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।

कार्यालय कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना अग्नि शमन विभाग को दी और तुरंत मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, हालांकि, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। कुछ देर के लिए पूरे कार्यालय में धुआं भर गया, जिससे लोग डर गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट के कारण मामूली आग लगी थी और इस घटना में AC जलकर राख हो गया है। बिजली काटकर आग पर काबू पा लिया गया। बीजेपी कार्यालय में अब सब कुछ ठीक है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में पाकिस्तानी हिन्दू ने जाकिर नाईक को धो डाला! पढ़ाया सनातन का पाठ, आप भी सुनिये