झारखंड सरकार की ओर से बड़ी खबर आ रही है। झारखंड में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की खबरों का सरकार ने खंडन किया है। राज्य सरकार ने कहा कि ईंधन पर किसी तरह का सेस लगाने की कोई योजना नहीं बनायी हुई है। यह बयान राज्य के वित्तमंत्री राधा कृष्ण किशोर की ओर से आया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में सभी पेट्रोल उत्पाद पर सेस लगाने की बात कही नहीं जा रही है। हवाई जहाज में उपयोग होने वाले ईंधन पर सेस लगाने की तैयारी केंद्र कर रही है. जिसे राज्य सरकार कभी नहीं मंजूर करेगी। अगर राज्य सरकार को ऐसा लगा कि राज्य के इंटरनल रिसॉसेस कैसे मजबूत किया जाए, तो इसपर विचार किया जाएगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: 6 दिवसीय आवासीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 7 जनवरी से, रजिस्ट्रेशन 3 जनवरी तक