समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड धनबाद फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: धनबाद के कुमारधुबी बाजार में भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर राख

Kumardhubi Market Dhanbad

Kumardhubi Market Dhanbad: धनबाद के कुमारधुबी बाजार में रविवार की देर रात भीषण आग लग गयी। आग की चपेट में आने से बाजार की 19 दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस अगलगी में कोई जनहानि नहीं हुई।  बड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पाया लिया गया, लेकिन आग में लाखों की सम्पत्ति स्वाहा हो गयी। आग लगने की खबर पाकर फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया मौके पर पहुंची थीं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन आग की चपेट में आने से कई गरीबों के दुकानें जल कर राख हो गयीं। इस बाजार की  फल, फूल, सब्जी, कपड़े और पूजा सामान की दुकान थीं।

आग करीब देर रात एक बजे लगी। खबर मिलते ही चारों ओर अफरा- तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद चिरकुंडा, कुमारधुबी, मैथन और पंचेत थाने की पुलिस के साथ मैथन से अग्निशमन की चार गाड़ियां पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

अस्पताल में आग लगने से 6 लोगों की मौत
इससे पहले पुराना बाजार स्थित हाजरा अस्पताल में शुक्रवार रात आग लगने से दो डॉक्टर (पति-पत्नी) समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दूसरी मंजिल में आग लगी और धीरे-धीरे इसने अस्पताल की पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे अस्पताल के दूसरे हिस्से में लोग प्रभावित हुए.

हादसे के समय ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे. आग बुझाने के लिए बाथरूम के टब और पानी का इस्तेमाल किया गया, लेकिन आग इतनी भयानक थी और कमरे के अंदर इतना धुआं था कि जान बचाना मुश्किल हो गया.

इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा, ‘धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से डॉक्टर दंपति डॉ. विकास और डॉ. प्रेमा हाजरा समेत 6 लोगों की मौत से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.’

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हॉकी प्रेम मुख्यमंत्री हेमंत को खींच कर ले गया ओडिशा, विश्व कप हॉकी फाइनल का लिया आनंद

Kumardhubi Market Dhanbad

Related posts

शिमरी गाउन में कहर ढा रहीं Rashami Desai, दिखाईं एक से बढ़कर एक कातिल अदाएं

Manoj Singh

Disha Patani’s Killer Outfits : Disha Patani ने पहनी इतनी ज्यादा खुली ड्रेस, घूरता ही रह गया साथ बैठा शख्स

Manoj Singh

निलंबित IAS पूजा सिंघल की बेटी को 12वीं में आये 97% मार्क्स, कहा- मम्मी की तरह अफसर बनना चाहती हूं

Sumeet Roy