समाचार प्लस
Breaking चतरा झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Chatra Fire News: चतरा के तीन मंजिला मेडिकल शॉप में भीषण आग, आधा दर्जन घरों तक पहुंची आंच

Chatra Fire News

Chatra Fire News: चतरा शहर के चर्चित सबसे बड़े मेडिकल शॉप न्यू फेमस मेडिकल और नेशलन फार्मा में देर रात हुई भीषण अगलगी की घटना में लाखों की दवाइयां जलकर राख हो गई। हालांकि इस दौरान पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डाल मेडिकल शॉप के तीसरे तल्ले में सो रहे एक युवक की जान बचाई, जिसके बाद घंटों मशक्कत के बाद चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के सहारे आग पर काबू पाया गया। शहर के मेन रोड स्थित पुराना पेट्रोल पंप के समीप संचालित दो बड़े मेडिकल शॉप में अगलगी की घटना से ईलाके में हड़कंप मच गया।

रात करीब ढाई बजे लगी आग में मेडिकल शॉप का तीन मंजिला इमारत जलकर राख हो गया वहीं शॉप के समीप संचालित साहू मेडिकल व गया मिष्ठान समेत आसपास के आधा दर्जन घरों को भी आंशिक नुकसान हुआ है। शार्ट सर्किट का कारण इन्वर्टर में ब्लास्ट बताया जा रहा है। हालांकि न्यू फेमस मेडिकल के संचालक मोहम्मद शमीम ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि आज के टेक्नोलॉजी में शॉर्ट सर्किट होने पर एमसीबी गिर जाता है। बावजूद इतने बड़े पैमाने पर आगजनी की घटना कैसे हुई यह जांच का विषय है । अगलगी की घटना में तीन मंजिला मेडिकल शॉप हुआ स्वाहा, साहू मेडिकल व गया मिष्ठान भंडार समेत आसपास के घरों को भी हुआ आंशिक नुकसान। घर मे सो रहे युवक को रेस्क्यू कर ईलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है। शहर के दो बड़े दवा दुकानों में एक साथ भीषण आगजनी से शहर में हड़कंप मच गया है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। दुकान संचालक अगलगी में हुआ नुकसान की पड़ताल में जुटे हैं।

चतरा से सूर्यकांत कमल की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड के कैंसर मरीजों को नहीं लगाने पड़ेंगे महानगरों के चक्कर, रांची में सीएम हेमंत आज कर रहे हैं कैंसर अस्पताल का उद्घाटन

Related posts

Jharkhand: CM हेमंत को ED के बुलावे की खबर पर भाजपा ने बोला हमला- ‘पहले दें इस्तीफा फिर करें ईडी का सामना’

Pramod Kumar

Jharkhand: आदिवासी, दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को बौद्धिक रूप से मजबूत होने की जरूरत – हेमंत

Pramod Kumar

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन का फिर वही सवाल, ‘मैं दोषी तो राज्यपाल-चुनाव आयोग बतायें मेरी सजा’

Pramod Kumar