न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
खबर बाबानगरी देवघर से है, जहां रविवार देर रात एक दुकान में भीषण आग लग गयी। अगलगी की इस घटना में दुकान में रखे 40 लाख के सामान जलकर राख हो गये। बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के बाबा मंदिर के समीप बड़ा बाजार स्थित एक पंसारी दुकान में आग लगी थी, जिस पर बड़ी मशक्कत से काबू पाया गया, लेकिन तब तक 40 लाख रुपये की संपत्ति जल चुकी थी।
देर रात अगलगी से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं। अग्निशमन दस्ते को विकराल रूप ले चुकी आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
यह भी पढ़ें: Politics: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से, 9 राज्यों के साथ 2024 चुनाव पर नजर