Jharkhand : हुसैनाबाद के हरिहर चौक स्थित नर्तकी मोहल्ला के पास बाइक सवार अपराधियों ने महिला डांसर पूजा कुमारी की गोली मारकर की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के निकट नर्तकी मोहल्ला स्थित उसके घर में ही सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस को संदेह है कि हिरासत में लिए गए लोगों में अपराधी भी शामिल हैं। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर जपला-दंगवार मार्ग को जाम कर दिया। लोगों के प्रदर्शन से यातायात बाधित हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिवार का बयान दर्ज किया जा रहा है।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Jharkhand: लाइव प्रोग्राम में कार्यकर्ताओं के कारण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की हुई फजीहत, फिर दी सफाई