न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन को सोमवार को जजों और अधिवक्ताओं की उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह में झारखंड हाईकोर्ट के सभी जज एवं अधिवक्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने अधिवक्ताओं और जजों के साथ अपने अनुभव भी साझा किये। इससे पहले चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन की अध्यक्षता वाली पांच जजों की स्पेशल बेंच में उन्होंने अशोक कुमार मिश्रा के सर्विस मैटर को सुना। इसके अलावा कुछ अन्य मामलों की भी उन्होंने सुनवाई की। 19 दिसंबर डॉ रवि रंजन का अंतिम कार्य दिवस है।
संजय मिश्रा होंगे नये चीफ जस्टिस
चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन की विदाई के बाद उत्तराखंड हाई कोर्ट के जज संजय कुमार मिश्रा झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने झारखंड हाई कोर्ट सहित तीन हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति कर दी है। 2009 में संजय कुमार मिश्रा को उड़ीसा हाई कोर्ट का जज बनाया गया था, जिसके बाद उनका ट्रांसफर उत्तराखंड हाई कोर्ट कर दिया गया था।
अपरेश कुमार सिंह होंगे एक्टिंग चीफ जस्टिस
झारखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज अपरेश कुमार सिंह 20 दिसम्बर से एक्टिंग चीफ जस्टिस का पद सम्भालेंगे। जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के झारखंड के चीफ जस्टिस का पदभार ग्रहण करने तक जस्टिस अपरेश सिंह कार्यवाह चीफ जस्टिस रहेंगे। एडिशन सेक्रेटरी टू दि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि जस्टिस अपरेश सिंह को एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाये जाने की स्वीकृति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दे दी है।
यह भी पढ़ें: Ribika Murder: निशिकांत दुबे ने लोकसभा में कहा- बर्खास्त हो हेमंत सरकार, देखिये क्या कहा सांसद ने