Jharkhand elections 2024: ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, शहरी क्षेत्र में पांच बजे तक वोटिंग

 Jharkhand elections 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग पांच बजे तक होगी .  वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान शाम चार बजे शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बता दें कि नक्सल प्रभावित कुछ क्षेत्रों में शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाने थे. गौरतलब है कि 15 जिलों की 43 सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन के बीच है. ये चुनाव तय करेगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन फिर सत्ता में आएंगे या फिर बीजेपी अपना परचम लहराएगी.

30 सीटों पर अगले चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है. जिन 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है,  उनमें 17 जनरल, 20 ST और 6 SC सीटें हैं. वोटिंग के लिए 20,281 जगहों पर कुल 29562 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 5042 शहरी और 24520 बूथ ग्रामीण इलाकों में हैं.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : झारखंड के मतदाता जमकर कर रहे वोट, 3.00 बजे तक 59.28.% हो चुका मतदान