समाचार प्लस
Breaking Uncategories झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

झारखंड के शिक्षा मंत्री Jagarnath Mahto का निधन, चेन्नई में थे इलाजरत

Jagarnath Mahto: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) का गुरुवार सुबह निधन हो गया. चेन्नई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. जगन्नाथ महतो डुमरी विधानसभा से विधायक थे.

कुछ दिन पहले मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) की तबीयत बिगड़ गयी थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें चेन्नई रेफर कर दिया गया था. शिक्षा मंत्री को एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया था.

शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) पिछले साल कोरोना पॉजिटिव हुए थे. करीब एक महीने तक रांची में उनका इलाज चला था. जिसके बाद उनका लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया. लंग्स ट्रांसप्लांट के बाद वे करीब 4 महीने तक चेन्नई में इलाजरत रहे. स्वस्थ होने के बाद वे झारखंड वापस आए. झारखंड वापस आने के बाद वे सामान्य रूप से काम कर रहे थे.

जगरनाथ महतो शुरू से ही झारखण्ड मुख्ति मोर्चा (JMM ) के नेता रहे हैं. टाइगर जगरनाथ महतो अकेले ऐसे नेता हैं जो हमेशा से ही JMM का दामन थामे रहे. जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा से चुनाव लड़ते थे. लगातार 3 बार विधायक बने. वह झारखण्ड के शिक्षा मंत्री के साथ साथ शराब निषेध मंत्री भी थे.

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

सीएम हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा- ‘हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखंड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया. चेन्नई में इलाज के दौरान जगरनाथ महतो का निधन हो गया. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की की शक्ति दे’.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जताया दुःख- कहा स्तब्ध हूँ 


ये भी पढ़ें : Jharkhand: ऑटिज्म से बच्चों को बचाना है जरूरी, विश्व ऑटिज्म दिवस पर फैलाई गयी जागरूकता

 

 

Related posts

भगवान पर बयान देकर फंसीं Shweta Tiwari, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, FIR दर्ज

Manoj Singh

Navratri 2022: कलश स्थापना के साथ नवरात्रि शुरू, पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा

Manoj Singh

Jharkhand: छात्र संगठनों ने ठाना है, 2024 में सभी 81 सीटों पर लड़ना है, सरकार की नियोजन पॉलिसी से हैं खफा

Pramod Kumar