Jharkhand Education Minister: झारखंड की सियासत में बेबाक अंदाज रखने वाले दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) यानी झारखंड के ‘टाइगर’ के देहांत के बाद उनकी जगह और विभाग दोनों खाली पड़े थे. 6 महीनों के बाद डुमरी उपचुनाव से पहले 3 जुलाई को हेमंत सरकार ने बड़ा फैसला लिया और उनकी पत्नी बेबी देवी (Baby Devi) को बतौर शिक्षा और उत्पाद मंत्री पद की शपथ दिलाई.
झारखंड की सियासत पर क्या पड़ा असर
दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के देहांत के बाद से ही डुमरी विधानसभा सीट की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म था, कई बार उनके बेटे राजू तो कभी उनके भतीजे संतोष के नाम पर मंथन होने की खबर आई. लेकिन आखिर कार इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए सीएम हेमंत ने एक बड़ा फैसला लिया और जगरनाथ महतो की पत्नी को अपनी कैबिनेट में शामिल किया. शैक्षणिक डिग्री के बिना ही बेबी देवी को मंत्री बनाने के हेमंत सोरेन के इस पॉवर मूव को महागठबंधन की सरकार आने वाले डुमरी उपचुनाव में कैसे भुनाती है ये देखना दिलचस्प होगा.
बेबी देवी का सफ़र
सक्रिय राजनीति से हमेशा खुद को दूर रखने वाली और घर में रहकर अपने बच्चों का ध्यान रखने वाली बेबी देवी का कोई पोलिटिकल करियर नहीं है. धनबाद जिले के गोमो के जीतपुर गाँव में एक किसान परिवार में जन्मीं बेबी देवी ने अपने पति जगरनाथ महतो की जनता के प्रति काम करने की लगन को हमेशा सराहा और ख़ास तौर पर डुमरी(गिरिडीह) विधानसभा क्षेत्र में उनकी सामाजिक गतिविधियों का हमेशा बखान किया जिसका जगरनाथ महतो ने 2005 से 2023 तक चार बार प्रतिनिधित्व किया था.
झारखंड में चल रही सियासी उठापटक के बीच डुमरी उपचुनाव से पहले हेमंत सरकार के 11वीं मंत्री के तौर पर बेबी देवी के चयन को लेकर कहीं न कहीं बीजेपी खुश नहीं है. लेकिन वो इसपर कोई सवाल नहीं उठा सकती क्योंकि जगरनाथ महतो के क्षेत्र में उनका दबदबा कायम है लेकिन उसका फायदा उनकी पत्नी को कितना मिलता है ये आने वाला समय बतायेगा. साथ ही उनके मंत्री बनने के बाद से झारखंड की शिक्षा व्यवस्था पर कितना साकारात्मक असर पड़ेगा ?
स्व टाइगर जगरनाथ महतो जी के संघर्ष और जनसेवा की साथी आदरणीय श्रीमती बेबी देवी जी को राज्य सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
स्व जगरनाथ दा के सपनों और अधूरे कार्यों को यह झारखण्डी सरकार पूरा करेगी। pic.twitter.com/HWtcGULivU— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 3, 2023
इसे भी पढें: Bihar Politics News: बिहार में भी होगा महाराष्ट्र वाला ‘खेला’? भाजपा 122 के आंकड़े के जोड़-तोड़ में लगी!
Jharkhand Education Minister