न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सेना भूमि घोटाले में झारखंड समेत दूसरे राज्यों में की गयी कार्रवाई को अंजाम तक भी पहुंचाया है। इस सिलसिले में ईडी ने सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है इनके नाम हैं- प्रदीप बागची, भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम। रांची में भूमि घोटाले के जिस मामले ईडी ने छापेमारी की वह आईएएस अधिकारी छवि रंजन से जुड़े मामले हैं।
उल्लेखनीय है कि रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले ईडी ने बीते पांच नवंबर, 2022 को कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल व एक अन्य व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, खरीद-बिक्री में शामिल प्रदीप बागची, दिलीप घोष सहित अन्य अधिकारियों से जुड़े दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।
सूत्रों के मुताबिक छवि रंजन के झारखंड में रांची, हजारीबाग और जमशेदपुर के अलावा बिहार में एक और पश्चिम बंगाल स्थित दो ठिकानों पर ईडी ने एक साथ छापा मारा। छवि रंजन रांची के डीसी रह चुके हैं। छवि रंजन के बारे में कहा जाता है कि वह झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबी हैं।
यह भी पढ़ें: बड़गाईं अंचल के CI के यहां ED की दबिश, घर में मिले जमीन के कई दस्तावेज