न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
रांची में चल रहे जमीन घोटालों से सम्बंधित जांच को आगे बढ़ाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड सरकार से रेवेन्यू ऑफिसर भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की है। जमीन घोटालों की जांच और छापेमारी के क्रम में ईडी को हल्का कर्मचारी भानु प्रताप के घर से जमीन घोटाले में जुड़े हजारों सरकारी दस्तावेज और 17 रजिस्टर और नकदी मिले थे।
रांची के चर्चित जमीन घोटालों में भानु प्रताप के साथ बड़गाईं सीओ (अंचल अधिकारी) की भूमिका को भी ईडी संदिग्ध मान रही है। ईडी का मानना है कि चेशायर होम रोड की भूमि की खरीद-बिक्री और म्यूटेशन में इन दोनों का हाथ है। बता दें, ईडी ने इस मामले में प्रदीप बागची, बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया है। रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद फिलहाल ये आरोपी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: 6 दिनों की ED रिमांड पर भेजे गए IAS छवि रंजन, अब इन मामलों में होगी पूछताछ