समाचार प्लस
Breaking झारखंड झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: अवैध खनन मामले में साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को ईडी का समन

naushad alam

अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को समन भेजा है। शुक्रवार को भेजे गये समन में ईडी ने पूछताछ के लिए नौशाद आलम को 22 नवंबर को रांची स्थित जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।

मामला ईडी के महत्वपूर्ण गवाह विजय हांसदा से जुड़ा हुआ है। विजय हांसदा ईडी के सामने दो बार अवैध खनन मामले में दो बार गवाही दे चुका है, उसके बाद वह गवाही से मुकर गया। यहां यह भी बताना जरूरी है कि विजय हांसदा बिना ईडी के समन के ही ईडी कार्यालय गवाही देने पहुंच गया था।

बता दें कि जिस मामले में एसपी नौशाद से पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया है, वह 1000 करोड़ रुपये के का वही अवैध खनन मामला है जिसमें पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, बच्चू यादव, पशुपति यादव व कृष्णा साहा का ट्रायल चल रहा है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: 18 करोड़ की लागत से रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बन रहा गोल फुट ओवरब्रिज