न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश मामले में पिछले साल अगस्त महीने में ईडी की छापामारी के दौरान उसके घर से मिली एके-47 राइफल के मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुरक्षा प्रभारी विमल कुमार को ईडी ने समन भेजा है। ईडी ने विमल कुमार को पूछताछ के लिए 28 फरवरी को रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है। बता दें ईडी के छापामारी अभियान के दौरान प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास से दो एके-47 और गोलियां बरामद किया था। ये हथियार कांस्टेबल मुकेश कुमार और श्यामल होरो को जारी किये गये थे। दोनों सिपाही मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थे।
यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवीसिंह शेखावत का हार्ट अटैक से निधन