RANCHI ED: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेल अधीक्षक हामिद अख्तर समेत दो अन्य लोगों को समन भेजा है। हामिद अख्तर को 9 नवम्बर, जेलर नसीम को 8 नवंबर और बड़ा बाबू दानिश को 7 नवंबर को ईडी कार्यालय बुलाया गया है। ईडी का यह समन शुक्रवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेन्ट्रल जेल में की गयी छापेमारी का हिस्सा है। क्योंकि इसी छापेमारी के बाद यह बात सामने आयी है कि ईडी के अधिकारियों को बड़े मामलों में फंसाने और उन पर हमले की साजिश जेल में रची जा रही है। ऐन वक्त पर गृह मंत्रालय से एक पत्र मिला था जिसके बाद ईडी सचेत हो गया और उसने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में छापेमारी की। छापेमारी में ईडी को सुराग मिले कि उनके खिलाफ जेल में बड़ी साजिश रची जा रही है। इस साजिश की भनक जेल अधिकारियों को कैसे नहीं लगी, इसकी को लेकर ईडी को अब उन्हें जवाब देना है। ईडी यह जानना चाहता है कि कहीं जेल अधिकारी तो इस साजिश में शामिल नहीं हैं!
छापेमारी में यह बात सामने आयी कि मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में बिरसा मुंडा कारा में ही बंद अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी को अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश और रांची पुलिस के एक अधिकारी की बातचीत का ऑडियो भी हाथ लगा है। जो यह बताता है कि इस साजिश को अंजाम देने के लिए एक हनीट्रैप प्लान बनाया जा रहा है। जिसमें एक महिला को तैयार किया जा रहा था. जो ईडी के अधिकारियों को अपने जाल में फंसा कर उनके खिलाफ केस दर्ज करवाती। लेकिन वक्त रहते साजिश का खुलासा हो जाने से सारी योजना धरी की धरी रह गयी। अब तो सूचना यह है कि अमित अग्रवाल और प्रेम प्रकाश को दूसरे राज्य की किसी जेल में भेजने की तैयारी चल रही है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार