समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर हजारीबाग

Jharkhand: हजारीबाग के SBI ग्राहक सेवा केन्द्र क्यों पहुंचा ED, क्या IAS छविरंजन से है इसका कोई सम्बंध?

Jharkhand: ED reached Hazaribagh's SBI customer center, what is the relation with Chhavi Ranjan?

हजारीबाग से सुबोध कुमार की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

हजारीबाग के मेरु निवासी भरत प्रसाद के आवास और एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में ईडी ने छापामारी की है। छापामारी के समय भरत प्रसाद घर पर मौजूद नहीं थे। फिर भी ईडी अधिकारियों ने जानकारियां वहां से निकालीं। हजारीबाग शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित मेरु में ईडी ने भरत प्रसाद पिता स्वर्गीय मंगल प्रसाद के घर गुरुवार सुबह 7:00 बजे छापामारी अभियान शुरू किया। दोपहर 1:45 बजे तक छापामारी दल घर के अंदर पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं। छापामारी दल में 5 से 6 ईडी के अधिकारी शामिल हैं। ईडी के टीम करीब सुबह 7 बजे मेरु पहुंची। सबसे पहले छापामारी दल के 2 सदस्य मेरु स्थित भरत प्रसाद के घर का लोकेशन की एकत्र स्थानीय लोगों से लिया। जब ईडी के सदस्यों को लोकेशन कंफर्म होने के बाद टीम के अन्य चार सदस्य सहित सीआरपीएफ के जवान घर को घेर लिया। छापामारी के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर के अंदर और घर के सदस्य को बाहर जाने की इजाजत नहीं था। मेरु में ईडी छापामारी की सूचना मिलते ही भरत के घर के सामने काफी भीड़ लग गया। लोग ईडी की छापामारी क्यों पड़ रही है इस बात को लेकर लोगों में उत्सुकता थी। IAS छविरंजन के रांची के बरियातू स्थित सेना की जिस जमीन मामले में ईडी ने झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर जो छापेमारी की, समझा जा रहा है कि हजारीबाग की यह छापेमारी उसी का हिस्सा है।

अयोध्या में हैं भरत

छापामारी के समय भरत प्रसाद घर पर मौजूद नहीं थे। वे अयोध्या तीर्थ के लिए गए हुए हैं। ईडी ने भरत प्रसाद से कई बिंदुओं पर मोबाइल से बात की है।

कौन है भरत प्रसाद?

जानकारी के अनुसार भरत प्रसाद वर्तमान समय में एसबीआई बैंक मेरु का सीएससी केंद चलाते हैं। इससे पहले ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय के अलावा कोयला के धंधे से भी जुड़े रहे हैं। अपुष्ट रांची में कुछ जमीन की खरीदारी और खाता खोलने की बात भी सामने आ रही है।

कहां है मेरु गांव?

हजारीबाग शहर से 10 किलोमीटर पूरब की दिशा में पुराने एनएच 100 वर्तमान एनएच 522 के किनारे मेरु गांव है। यह गांव बीएसएफ मेरु कैंप की वजह से विख्यात है।

यह भी पढ़ें: Jharkhand में सताने लगी है गर्मी, आधे से ज्यादा जिलों का तापमान पहुंचा 40 के पार, 6 जिले सबसे ज्यादा गर्म

Related posts

Trikut Ropeway Accident: झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा काउंटर एफिडेविट, 16 मई को होगी अगली सुनवाई

Manoj Singh

Bihar Siwan Firing: अपराधियों ने पुलिस टीम पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, एक पुलिसकर्मी की मौत

Sumeet Roy

IND vs SL: भारत ने 317 रन से श्रीलंका को हराया, वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ वनडे सीरीज पर किया कब्जा

Manoj Singh