न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के ठिकाने पर ईडी की टीम ने दबिश दी है। सुबह से ही ईडी की छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम डीसी के अलावा कई अंचल अधिकारियों और जमीन कारोबारियों के यहां भी छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम गुरुवार की सुबह आईएएस छवि रंजन समेत कई अन्य लोगों के ठिकाने पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले ईडी ने बीते पांच नवंबर, 2022 को कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल व एक अन्य व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, खरीद-बिक्री में शामिल प्रदीप बागची, दिलीप घोष सहित अन्य अधिकारियों से जुड़े दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।
सूत्रों के मुताबिक छवि रंजन के झारखंड में रांची और जमशेदपुर के अलावा बिहार में एक और पश्चिम बंगाल स्थित दो ठिकानों पर ईडी ने तड़के ही एक साथ छापा मारा। छवि रंजन रांची के डीसी रह चुके हैं। छवि रंजन के बारे में कहा जाता है कि वह झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबी हैं। ऐसे में बीजेपी ने हेमंत सोरेन को घेरा है।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरा
छवि रंजन पर ईडी के छापे के बाद बीजेपी को हेमंत सोरेन पर एक बार फिर निशाना साधने का मौका मिल गया है। पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है।
खबर आ रही है कि हेमंत राज में राँची में हुए 10 हज़ार करोड़ रूपये के ज़मीन घोटाले के मुख्य किरदार आईएएस(पूर्व डीसी) छवि रंजन के राँची, जमशेदपुर सहित दूसरे राज्यों के कुल 22 ठिकानों पर #ED की रेड चल रही है।
ये वही अफ़सर है जिसने कोडरमा में डीसी रहते किमती सरकारी सागवान के पेड़ों की चोरी की थी। इस मामले में चार्जशीटेड यह अफ़सर हाईकोर्ट से ज़मानत पर है।
हेमंत सोरेन जी को राजधानी राँची में डीसी जैसे महत्वपूर्ण पद के लिये ऐसे ही अफ़सर की ज़रूरत थी। “प्रेम” की कृपा बरसी और छवि राँची में ज़मीन लूटपाट के लिये ही लाये गये। इनसबों ने देश और मातृभूमि की रक्षा करने वाली सेना तक की ज़मीन को बेच खाने में कोई कसर उठा नहीं रखा।
इनकी करतूतों और इनके ख़िलाफ़ उच्चाधिकारियों की जाँच एवं कार्रवाई की रिपोर्ट को दबाये बैठे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को मैं ने कई बार पत्र लिखकर कार्रवाई का अनुरोध किया लेकिन वो चुप्पी साधे रहे।
हेमंत जी, अपराध करना और और अपराधी को बचाना समान जुर्म है। इस जॉंच की ऑंच भी अगर आपतक पंहुचेगी तो आदिवासी होने की दुहाई मत देने लगियेगा।
खबर आ रही है कि हेमंत राज में राँची में हुए 10 हज़ार करोड़ रूपये के ज़मीन घोटाले के मुख्य किरदार आईएएस(पूर्व डीसी) छवि रंजन के राँची, जमशेदपुर सहित दूसरे राज्यों के कुल 22 ठिकानों पर #ED की रेड चल रही है।
ये वही अफ़सर है जिसने कोडरमा में डीसी रहते किमती सरकारी सागवान के पेड़ों…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 13, 2023