समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Jharkhand ED Raid: चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम पर ED का शिकंजा, पूछताछ के बाद गिरफ्तार

image source : social media

Jharkhand ED Raid रांची: ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम (Chief Engineer Veerendra Kumar Ram) (ED) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को वीरेंद्र राम को अशोक नगर स्थित घर से ईडी की टीम एजेंसी के जोनल कार्यालय लेकर पहुंची थी, जहां ईडी के जॉइंट डायरेक्टर सहित कई अधिकारियों ने वीरेंद्र राम से पूछताछ की. पूछताछ के बाद देर रात विनोद राम को गिरफ्तार कर लिया गया.इससे पहले मंगलवार को ईडी ने राज्य में 24 जगहों पर छापेमारी की थी। छापेमारी (Jharkhand ED Raid) वीरेंद्र राम से जुड़े रांची समेत कई ठिकानों पर की गई थी। वीरेंद्र को कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है।

image source : social media
image source : social media

घर पर 24 घंटे तक ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की 

बुधवार की शाम करीब 4 बजे ईडी की टीम वीरेंद्र राम को अपने साथ लेकर उनके अशोक नगर स्थित आवास से सीधे एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय पहुंची. जहां उनसे पूछताछ शुरू की गई थी. पूछताछ के दौरान वीरेंद्र राम अपनी काली कमाई को लेकर कोई संतोषजनक जवाब एजेंसी को नहीं दे पाए, जिसके बाद वीरेंद्र राम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि मंगलवार की तड़के सुबह वीरेंद्र राम के रांची, दिल्ली, जमशेदपुर और बिहार के सिवान में 24 ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू की थी. वीरेंद्र राम के घर पर 24 घंटे तक ईडी ने छापेमारी (Jharkhand ED Raid) की कार्रवाई चली.

पद का फायदा उठाते हुए अकूत संपत्ति जमा की

मुख्य अभियंता राम के पास इतना अकूत धन कहां से आया, इसकी जानकारी ईडी जुटा रही है. ईडी ने वीरेंद्र राम के पास एक लैपटॉप और कुछ पेन ड्राइव बरामद किए हैं. ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि वीरेंद्र राम के द्वारा अपने पद का फायदा उठाते हुए अकूत संपत्ति जमा की गई है. इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है. ईडी की छापेमारी के दौरान रांची के अशोक नगर घर से डेढ़ करोड़ से अधिक के जेवरात बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने विभिन्न परिसरों से कुछ लग्जरी कारें और एसयूवी भी जब्त की है. बरामद गहनों की कीमतों का आकलन अभी नहीं हो पाया है. वहीं अलग अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान ईडी को अरबों के निवेश के सुराग मिले हैं. ईडी को आशंका है कि वीरेंद्र राम ने कई शेल कंपनियों में भी अवैध कमायी के पैसे निवेश किए हैं. वीरेंद्र राम के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई अफरात काली कमाई का स्रोत क्या, इसमें कौन-कौन लोग भागीदार हैं यह ईडी जानने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें :Jharkhand: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने “कर समाधान योजना” का किया शुभारंभ

 

Related posts

Tejashwi Rajshree की सगाई की आयी पहली तस्वीर! मंडप, बाराती-सराती तैयार, दूल्हा-दुल्हन आज लेंगे फेरे

Pramod Kumar

नाग पंचमी : नागों की पूजा से मिलता है भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद

Sumeet Roy

राजस्थान: गहलोत ‘टीम 30’ तैयार, ‘स्पेशल 15’ ने आज ली शपथ, पायलट गुट का रखा गया खयाल

Pramod Kumar