न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और उनके चार्टर्ड एकाउंटेंड सुमन सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। इस चार्जशीट में, खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले पर पूजा सिंघल को भी ईडी ने आरोपी बनाया है। इसके साथ ही लम्बी पूछताछ के दौरान सीए सुमन सिंह ने ईडी के सामने जो बातें कुबूल कीं उन्हें भी एजेंसी अपनी चार्जशीट में शामिल करेगी। सीए सुमन सिंह ईडी के सामने यह स्वीकार कर चुका है कि उसने ही आईएएस पूजा सिंघल के पैसे को इधऱ-उधर किया है। बता दें कि 6 मई को आईएएस पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी, जिसमें चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन सिंह के आवास से 19.50 करोड रुपये नगद बरामद हुए थे।
आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह के ठिकानों पर छापेमारी, दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान ईडी ने पाकुड़, साहेबगंज, दुमका, सरायकेला-खरसांवां, रांची, गढ़वा, पलामू, खूंटी, चाईबासा, जमशेदपुर, धनबाद के डीएमओ से पूछताछ भी की और अहम जानकारियां एकत्र की। आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को भी चार्जशीट में लाने की बातें हो रही हैं। क्योंकि ईडी का मानना है कि बेहिसाब धन अभिषेक झा द्वारा संचालित पल्स अस्पताल में लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: Bihar: AK-47 और ग्रेनेड रखने के जुर्म में राजद विधायक को 10 साल की सजा, विधायकी जाना तय