रांची के बरियातू स्थित बड़गाई जमीन खरीद-बिक्री के फर्जीवाड़े में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ अपनी कार्रवाई काफी तेज कर दी है। दूसरी बार रिमांड की अवधि अब समाप्त होने वाली है। ऐसे में ईडी चाहता है कि जल्द से जल्द आरोपियों से ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटा ली जाये। शनिवार को ईडी ऑफिस में आज दिन भर गहमागहमी रही। बड़गाई के हलका कर्मचारी भानु प्रताप से ईडी लगातार पूछताछ कर रही है। भानु प्रताप को पूछताछ के बाद ईडी अपने साथ बड़गाई अंचल कार्यालय ले गया। जहां कार्यालय में कागजातों की जांच पड़ताल तथा कर्मचारियों से पूछताछ किये जाने की खबर है।
इस बीच खबर यह है कि हेमंत सोरेन से प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू भी ईडी कार्यालय पहुंचे। यानी जमीन घोटाले के अतिरिक्त मनी लॉन्ड्रिंग के अन्य मामलों में भी उनसे पूछताछ होगी। बता दें कि आज बड़गाई के हलका कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद के अलावा आर्किटेक्ट बिनोद सिंह, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक सिन्हा उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और अब राज्यसभा सांसद धीरज साहु को ईडी कार्यालय बुलाकर, उनसे पूछताछ कर जांच एजेंसी जमीन घोटाला समेत मनी लॉन्ड्रिंग के अन्य मामलों को भी खंगालने और एक-एक तार को जोड़ने में लगी हुई है। शनिवार को आर्किटेक्ट विनोद सिंह, साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव और सांसद धीरज साहू ईडी ऑफिस पहुंचे। उनसे जांच एजेंसी पूछताछ करने में लगी हुई है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: हाई कोर्ट से भी लगा पंकज मिश्रा को झटका, जमानत याचिका खारिज