समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Jharkhand: अवैध खनन में आने वाली है अब किसकी मुसीबत! सीएम समेत परिवार के कागज ले गया है ईडी

Jharkhand: ED has taken family's papers including CM in illegal mining

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने शुक्रवार को रांची के कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में छापेमारी की। ईडी ने वहां पर माइनिंग लीज से संबंधित दस्तावेज तलाशी ली और कई दस्तावेजों को अपने साथ भी ले गयी। ईडी जो कागजात अपने साथ ले गयी है, वे साधारण नहीं है। झारखंड में अवैध खनन का मामला जब से उजागर हुआ है तब से ईडी लगातार कार्रवाइयां कर ही रही है। इस केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी नाम आया है और ईडी उनसे पूछताछ भी कर चुकी है। शुक्रवार को ईडी ने रजिस्ट्री ऑफिस में जो छापेमारी की है मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़ा हुआ है। जो खनन पट्टा (माइनिंग लीज) ईडी ले गया है वह सीएम के नाम से जारी बताया जा रहा है।

ईडी की टीम शुक्रवार को करीब 5:00 से 5:30 बजे रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची थी। इस दौरान एजेंसी ने माइनिंग लीज से संबंधित कई दस्तावेज प्राप्त किए। वहीं हाल के दिनों में रांची में जिन भूखंडों की रजिस्ट्री चर्चा में रही, उनके रिकॉर्ड भी ईडी ने तलाश किए, जिन्हें ED की टीम अपने साथ ले गई। सूचना यह भी है कि मुख्यमंत्री के परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर हुई रजिस्ट्री के दस्तावेज भी ईडी के हाथ लगे हैं।

फरार आरोपी दाहू यादव के पिता गिरफ्तार

एक खबर साहिबगंज से आ रही है। एक हज़ार करोड़ की अवैध खनन घोटाले आरोपी दाहू यादव फरार चल रहा है। उसकी तलाश में पहुंची पुलिस ने दाहू के पिता पशुपति यादव को साहिबगंज की नगर थाना से गिरफ्तार किया है। दाहू के पिता की गिरफ्तारी को लेकर ईडी स्पेशल कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। पुलिस उसे रांची के ईडी कार्यालय में प्रस्तुत करेगी। बता दें, दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के खिलाफ कुर्की-जब्ती का वारंट जारी है, फिलहाल दोनों फरार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CSKvsSRH:सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से हराया

Related posts

बाटला हाउस से ISIS संदिग्ध आतंकी मोहसिन अरेस्ट, बिहार से है संबंध, जानें पूरी कुंडली

Sumeet Roy

Viral Video: जानिये क्या है जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना बुखारी के BJP में शामिल होने का सच?

Pramod Kumar

Holi Special: होली के मौके पर MS Dhoni के फार्महाउस में Buy 1 Get 1 का ऑफर, फार्म को नजदीक से देखने का मिलेगा मौका

Sumeet Roy