न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
जमीन फर्जीवाड़ा मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा भेज दिया गया है। गुरुवार की रात गिरफ्तार करने के बाद छवि रंजन कों ईडी ने न्यायाधीश दिनेश कुमार राय के कोर्ट मे पेश किया था। ईडी ने कोर्ट से छवि रंजन की पांच दिनों की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दे दिया। इसके बाद छवि रंजन को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा भेज दिया गया। जानकारी यह है कि ईडी शनिवार को छवि रंजन की रिमांड के लिए कोर्ट से डिमांड करेगी।
बता दें जमीन फर्जीवाड़ा मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी दूसरी बार भी करीब 10 घंटे पूछताछ के बाद छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि आईएएस छवि रंजन के जवाबों से ईडी संतुष्ट नहीं थी, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी की गिरफ्तारी के बाद भाजपा को राज्य सरकार पर हमलावर हो गयी है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और गोड्डा सांसद ने ट्विट कर राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने 13 अप्रैल को सेना के जमीन घोटाले मामले में बंगाल, झारखंड और बिहार सहित 22 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी ने सात लोगों- कारोबारी प्रदीप बागची, सीआई भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया था। सभी से ईडी इस मामले में राज उगलवाने का प्रयास कर रही है। ईडी के हाथ कई जमीन से जुड़े कागजात भी हाथ लगे हैं।
यह भी पढ़ें: अभी खत्म नहीं हुआ शरद का ‘Power Play’, राजनीति से इस्तीफा ‘अभी नहीं’!