समाचार प्लस
Breaking झारखंड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर साहिबगंज

Jharkhand: अवैध खनन घोटाला मामले में ईडी ने दाहू यादव के भाई सुनील यादव को किया गिरफ्तार

Jharkhand: ED arrested Sunil Yadav in illegal mining scam case

साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED)  को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। अवैध खनन मामले में आरोपी दाहू यादव के भाई और साहिबगंज जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव को ईडी ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, अवैधन खनन मामले में दाहु यादव और सुनील यादव दोनों आरोपी हैं और फरार चल रहे थे। दोनों अब तक पुलिस को चकमा देने में सफल रहे थे, लेकिन शुक्रवार की रात ईडी के हत्थे सुनील यादव आ गया। ईडी कोर्ट के आदेश पर फरार चल रहे दाहू यादव की कुर्की-जब्ती भी पुलिस द्वारा की जा चुकी है।

बता दें कि ईडी के द्वारा आरोपी बनाये जाने के बाद दाहू यादव की ओर से अग्रिम याचिका सुप्रीम कोर्ट मे दाखिल की गयी थी जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए समर्पण का आदेश दिया था। सुनील यादव की गिरफ्तारी में मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, नगर थाना से एस आई जगन्नाथ पान, जिरवाबाड़ी ओ पी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की विशेष भूमिका रही।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: ‘चन्द्र-विजय’ का दिन 23 अगस्त बन गया ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’, जहां उतरा विक्रम लैंडर वह कहलायेगा ‘शिव शक्ति’

 

 

Ratna sagar website
Ratna sagar website