झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने मंगलवार को झारखंड की उपराजधानी दुमका अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों को सौगात देने पहुंचे। सीएम ने चिह्नित 9800 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और योजना की प्रथम किस्त का वितरण किया। अबुआ आवास योजना के लिए स्वीकृति पत्र वितरण का समारोह दुमका के कमार दुधानी में आयोजित किया गया। सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन दूसरी बार दुमका पहुंचे थे। इससे पहले 2 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
चम्पाई सोरेन ने इस मौके पर कहा कि झारखंड का हर गरीब पक्के मकान में रहेगा। हर गरीब के पास अपना तीन कमरों का मकान होगा। किसी भी व्यक्ति का कच्चा और जर्जर घर नहीं होगा। सभी का अपना आशियाना होगा। राज्य सरकार अपने बलबूते 20 लाख लोगों को तीन कमरे का पक्का मकान देगी और इसका आगाज हो चुका है। सीएम ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में हर किसी के सम्मान के लिए काम कर रही है। राज्य में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा और सभी के साथ न्याय होगा। यह हमारी सरकार का संकल्प है।
इस मौके पर चम्पाई सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत के पिछले चार वर्षों के कार्यकाल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने जिन विकास योजनाओं को जनता के समक्ष पेश किया है। उस पर आगे भी काम होता रहेगा। हेमंत सोरेन ने समाज के हर वर्ग और तबके को सशक्त बनाने का काम किया है, वह अभी नहीं थमेगा। हमारी सरकार हेमन्त सोरेन द्वारा खीची गई विकास की लकीर को और लंबा करेगी। हम राज्य की तस्वीर और तकदीर को बदल कर रहेंगे।
अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, विधायक स्टीफन मरांडी, सीता सोरेन, बसंत सोरेन, बादल पत्रलेख, इरफान अंसारी भी उपस्थित थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी की आज हो चुकी है शुरुआत, फिर 14 फरवरी को क्यों मां सरस्वती की आराधना, जानें क्या है शुभ मुहूर्त?