झारखंड सरकार ने बुधवार को 1500 DSP रैंक के अधिकारियों का स्थानंतरण किया है। इस सम्बंध में गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ये तबादले किये हैं। इन तबादलों के बीच यह खबर आ रही है कि इस ट्रांसफर-पोस्टिंग से खोरी महुआ के DSP काफी आहत हैं। वह इससे इतने आहत हैं कि उन्होंने इस ट्रांसफर-पोस्टिंग को गलत बताते हुए इस्तीफा देने का मन बना लिया है। इस आशय का एक पोस्ट उन्होंने फेसबुक पर भी किया है। पोस्ट उन्होंने लिखा है- ‘स्थानांतरण के अन्यायपूर्ण निर्णय को देखकर मैंने नौकरी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। जिंदगी नौकरी से बड़ी है। न्याय अवश्य मिलना चाहिए। जय हिन्द।‘
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: जेबीवीएनएल में तकनीकी महाप्रबंधकों का किया तबादला