न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी करार दिए गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज सजा सुना दी गयी। सजा सुनाये जाने के पहले उन पर जेल मैन्युअल के उल्लंघन का आरोप लगा है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब उनसे मिलने आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जायेगी। दरअसल, लालू यादव के साथ इरफान अंसारी का एक तस्वीर वायरल होने के बाद उन पर यह आरोप लगा है। इस तस्वीर में राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह भी साथ में दिख रहे हैं। बता दें, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 15 फरवरी से रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। वह जब से यहां भर्ती हुए हैं, कई लोगों का बेरोकटोक आना-जाना लगा हुआ है। ऐसी खबरें मीडिया में आने के बाद राजद नेता और सुरक्षा में तैनात जवानों ने चुप्पी तो जरूर साध ली है, लेकिन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने यह स्वीकार किया है कि लालू यादव जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहे हैं। लेकिन अब उनसे मिलने वालों की निगरानी रखी जायेगी। जेल मैनुअल का पालन और अनधिकृत व्यक्तियों से मिलने पर रोक लगाने के लिए पेइंग वार्ड के मुख्य द्वार पर तीन दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो तीन अलग-अलग शिफ्ट में वहां तैनात रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: चारा घोटाले में लालू समेत किसको मिली कौन-सी सजा, 3 अब भी है फरार