Jharkhand DGP Review Meeting: डीजीपी अजय कुमार सिंह जिले के एसएसपी, एसपी के साथ लंबित कांडों की समीक्षा करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीजीपी दिन के 12:00 बजे से समीक्षा बैठक (Jharkhand DGP Review Meeting) करेंगे. गौरतलब है कि यह समीक्षा बैठक बीते 31 मार्च को आयोजित होने वाली थी. हालांकि रामनवमी को देखते हुए स्थगित करते हुए इस समीक्षा बैठक को 6 अप्रैल यानी आज आयोजित किया जा रहा है.इस बैठक में वीसी के जरिए कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे. वहीं, मुख्यालय में डीजीपी के अलावा सीआईडी डीजी, एडीजी अभियान,आईजी अभियान, रेंज आईजी-डीआईजी सहित कई अफसर शामिल होंगे.
संगठित अपराध की होगी समीक्षा
झारखंड के डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के बाद अजय सिंह ने राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ पिछले महीने बैठक की थी. बैठक के दौरान डीजीपी ने स्पष्ट रूप से सभी को यह निर्देश दिया था कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे संगठित आपराधिक गिरोह पर लगाम लगाएं. पिछले मीटिंग के दौरान डीजीपी के द्वारा संगठित आपराधिक गिरोह को लेकर पूरी प्लानिंग के साथ सभी एसपी को आने को कहा गया था. बुधवार को सीआईडी आईजी सहित राज्य के वैसे जिले जैसे धनबाद जहां संगठित आपराधिक गिरोह बेहद मजबूत स्थिति में हैं, उनके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जा रही है और आगे किस तरह की कार्रवाई आगे की जानी है, सभी का खाका डीजीपी के सामने पेश किया जाएगा.
लंबित कांडों की समीक्षा
झारखंड में 5 साल या उससे पहले के लंबित कांडों के निष्पादन की दिशा में किस तरह के कार्य किए जा रहे हैं, वर्तमान में राज्य के जिलों में लंबित कांडों की क्या स्थिति है, इसका भी बैठक में डीजीपी जायजा लेंगे. गौरतलब है कि 5 साल से लंबित कांडों के निष्पादन के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक की थी लेकिन अभी तक राज्य के कई जिलों में कांड लंबित है.
ये भी पढ़ें : Jharkhand News: नियोजन नीति पर छात्रों के बंद का समर्थन करेगी बीजेपी-Amar Bauri