न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिरम टोली केन्द्रीय सरना स्थल के विकास के लिए पांच करोड़ की योजना का शिलान्यास किया है। मुख्यमंत्री हेमंत जब सरहुल के दिन आयोजित भव्य समारोह में यहां शामिल हुए थे उसी समय उन्होंने इस सरना स्थल के साथ-साथ राज्य के सभी सरना स्थलों का जीर्णोद्धार करने का संकल्प लिया था। सरहुल पर्व बीतने के दो दिन बाद ही मुख्यमंत्री ने अपना यह वादा पूरा भी कर दिया।
सिरम टोली स्थित केन्द्रीय सरना स्थल पहुंच कर मुख्यमंत्री हेमंत पूरे विधि विधान के साथ शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बताया कि किस प्रकार सरना स्थल का विकास किया जायेगा। सरना स्थल पर पांच मंजिला भवन का निर्माण किया जायेगा। जिसमें कई प्रकार की सुविधाएं होंगी। शिलान्यास कार्यक्रम में झामुमो के कई नेताओं के साथ भाजपा के सीपी सिंह भी उपस्थित थे। शिलान्यास में शामिल होने सरना स्थल पर पहुंचने के पर पूरे पारंपरिक तरीके से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: पत्रकार नवीन शर्मा की पुस्तक ‘फिल्मी गीतों का सफर’ वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास को भायी, खूब मिली वाहवाही