न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
रांची शहर के अंतर्गत जनता के हित के लिए कुछ प्रमुख एजेंडा पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने रांची नगर निगम स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और निम्न बिंदुओं पर अपनी आपत्ति जतायी।
- लगातार बोर्ड की बैठक का नहीं होना
- निगम के अफसर शाही का हावी होना कोई भी डिसीजन में राय नहीं लेना
- निगम के कार्यक्रम की सूचना नहीं देना
- लिए गए निर्णय को नजरअंदाज करना चाहे वह जनता के लिए कितना भी अहम हो
- NULM Section द्वारा निम्न परिषद एवं पीवीसी को एक तरफ कर स्वच्छता निर्णय ले वंडर एवं एसएसजी सहित सभी योजनाओं को शीथल करना
- इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सीएस नहीं करने के कारण योजना के इंप्लीमेंट नहीं होने की वजह से जनता प्रसन्न, लेकिन अधिकारी के कारण
- जोंटा जैसी कंपनी जिसे 1 महीने का समय दिया गया लेकिन अब उस पर चुप्पी की वजह
- अभी भी उन योजना जिसका कारण मॉनसून के समय निगम ने नकारा कहा जाता है उस पर 1 वर्ष से अधिकारियों की चुप्पी, जनता बेहाल, आखिर कब होंगे समाधान
- पूरे शहर को गड्ढे में तब्दील कर दिये जाने पर जुडको की बैठक बुलाने पर भी नहीं आना अर्थात जनप्रतिनिधि का कोई मान नहीं
यह भी पढ़ें: 19 मंत्रालयों के अधिनियम में संशोधन के लिए बनी संयुक्त समिति, 30 सदस्यीय संसदीय टीम में संजय सेठ