Jharkhand Crime News: मामला गोड्डा थाना क्षेत्र की है जहां पुलिस को गुप्त सुचना मिली की कुछ युवक कानभरा पुल के पास हथियार के साथ घूम रहे हैं. इसी सुचना पर ज़ब पुलिस टीम पहुंची तो पुलिस को देख सभी युवक भागने लगे. वहीं पुलिस ने सूझ-बुझ के साथ चारों को धर दबोचा। जिनमे से एक युवक नाबालिग है.
एसडीपीओ ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हवारा पुल के नीचे कुछ व्यक्ति देसी कट्टा लेकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। मामले में एसपी नाथू सिंह मीणा को सूचित किया गया और उनके निर्देशानुसार नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो और पुलिस अवर निरीक्षक कश्यप गौतम के साथ नगर थाना के सशस्त्र बल ने कन्हवारा पुल के नीचे छापेमारी कर तीन अभियुक्त रवि कुमार साह उर्फ मिट्ठू साह (21) पिता विनोद साह, प्रभु रजक(20) पिता गोपी रजक, मंगल कुमार यादव उर्फ मंगला (21) पिता चन्नी कापरी तीनों कन्हवारा गांव के रहने वाले को गिरफ्तार किया है। साथ में एक नाबालिग भी निरूद्ध किया गया। पूछताछ और विधिवत तलाशी लेने के क्रम में रवि साह उर्फ मिट्ठू के पास से एक देसी लोडेट कट्टा बरामद हुआ। जिसमें 1 गोली लोड था। नगर थाना में कांड संख्या 133/23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक कश्यप गौतम, उमेश कुमार मोदी, दीपक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक गौरव कुमार यादव, चालक आरक्षी चंदन कुमार सिंह और नगर थाना के सशस्त्र बल के जवान थे।
ये भी पढ़ें – झारखंड में Air Ambulance के बाद अब Boat Ambulance सेवा की हुई शुरुआत, देखिए कैसे मिलेगा लाभ
ये भी पढ़ें – तालिबानी सज़ा ! शादी से पहले घर छोड़कर भागी युवती, पंचायत ने सिर मुंडवा कर पूरे गांव में घुमाया
Jharkhand Crime News