गढ़वा से विनय कुमार पांडेय की रिपोर्ट / समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
गढ़वा जिले में कोरोना ने दस्तक दी है एक महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई है। जिसके बाद स्वास्थ विभाग सहित जिले में हड़कंप मच गया है। संक्रमित महिला पड़ोसी राज्य यूपी के सोनभद्र जिले के विंढमगंज की रहनेवाली है। वह मेराल थाना क्षेत्र के सिदे गांव में एक रिश्तेदार के घर आई थी। उक्त महिला को परिवार नियोजन बंध्याकरण आपरेशन कराना है। उक्त महिला के रिश्तेदार ने अपने गांव के सहिया से संपर्क किया था। इसके बाद स्वास्थ्य सहिया उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में पहुंची।
बंध्याकरण आपरेशन कराए जाने के पहले जब उसका कोरोना जांच किया गया। एंटीजन किट से जांच में पाजिटिव पाई गई। एंटीजन टेस्ट के बाद महिला की ज़ब RTPCR जांच के लिए महिला को बोला गया तो वह महिला भाग खड़ी हुई। स्वास्थ विभाग की टीम उसे खोजने में जुट गई है वह अपने रिस्तेदार के यहां भी नहीं पहुंच पाई है। महिला भाग कर विश्रामपुर चली गई थी जिसे स्वास्थ विभाग की टीम ने पकड़ी है। मेराल सामुदाईक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉ बीरेंद्र कुमार ने बताया की कैम्प में महिला बंधयाकारण ऑपरेशन कराने महिला आई थी जिसमे जाँच के बाद एंटीजन टेस्ट में महिला का रिपोर्ट पोजेटिव आया है RTPCR जाँच के लिए महिला का सैम्पल जाँच के लिए पलामू भेजा गया है महिला के परिजनों का भी जाँच कर संक्रमित महिला को आइसलोट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Bihar कैबिनेट ने लिये 7 अहम फैसले, जेट-हेलिकॉप्टर खरीदेगी बिहार सरकार