न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भले ही होटवार जेल की जगह रिम्स में चारा घोटाले की सजा काट रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भी उन्हें नींद नहीं आ रही है। अस्पताल में सजा काटते उन्हें दो रातें बीत चुकी हैं, लेकिन उनकी रातें करवटें बदलते बीती हैं। दिल पर सजा का एक बोझ तो है ही, उनका स्वास्थ्य पहले की तुलना में काफी गिरा है। उनकी किडनी सही तरीके से काम नहीं कर रही है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है। डॉक्टरों के अनुसार लालू की किडनी 18 प्रतिशत ही काम कर रही है। इसके पहले लालू जब बेल पर जेल से बाहर आये थे, तब उनकी किडनी 25 प्रतिशत काम कर रही थी। यानी उनकी किडनी और खराब हुई है। डॉक्टरों के अनुसार लालू प्रसाद क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) के पांचवें स्टेज में पहुंच गये हैं। रिम्स प्रबंधन ने लालू के स्वास्थ्य और ब्लड और किडनी फंक्शन की जांच के लिए सैंपल भिजवाया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उनकी किडनी की सही स्थिति का आकलन हो पायेगा। रिम्स के डॉक्टर बता रहे हैं, इजीएफआर की रिपोर्ट आने के बाद ही डायलिसिस या अन्य तरीके से इलाज पर विचार किया जायेगा। बुधवार को रिम्स की सात सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की थी। मेडिसिन, किडनी, हार्ट, यूरोलॉजी और क्रिटिकल केयर के डॉक्टरों ने रिव्यू किया है।
तैयार किया जा रहा है डायट चार्ट
लालू के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए डायटिशियन को बीमारी के हिसाब से डायट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। रिम्स अधीक्षक डा हीरेंद्र बीरूवा के अनुसार लालू यादव को अभी तक रिम्स प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार का भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया है। लालू यादव को मधुमेह से संबंधित डाइट चार्ट जरूर उपलब्ध कराया गया है। सूत्रों की मानें तो बुधवार को लालू यादव ने खिचड़ी और सत्तू का सेवन किया था।
यह भी पढ़ें: UP Election: पल-पल बदलती भाजपा की रणनीति बता रही हर चरण में है चुनौती, तीसरे चरण में यादवलैंड में रण