न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
कांग्रेस का गिरिडीह के मधुबन में तीन दिवसीय चिंतन शिविर समाप्त हो गया है। राज्य के करीब 150 कांग्रेसी नेताओं ने इस शिविर में पार्टी के कई ज्वलंत मुद्दों के साथ गठबंधन की सरकार से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। साथ ही संगठन को कैसे और मजबूती प्रदान की जाये, इस पर भी विचार-विमर्श किया गया। चिंतन शिविर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अलावा अन्य नेताओं ने वर्चुअली सम्बोधित किया। चिंतन शिविर की समाप्ति के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि हमने पार्टी के आंतरिक मसलों के साथ सरकार के दो साल के कामकाज और गठबंधन से जुड़े मसलों पर चर्चा की। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि चिंतन शिविर में यह भी जानने का प्रयास किया गया कि घोषणा-पत्र में किये गये वादों को सरकान ने कितना पूरा किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि चिंतन शिविर में सीएमपी के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा जायेगा।
पंचायत चुनाव पर जोर
कांग्रेस चाहती है कि झारखंड में जल्द से जल्द पंचायत चुनाव हो। कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पंचायती राज की हिमायती है, इसलिए लम्बे समय से अटके पंचायती चुनाव को जल्द से जल्द कराना चाहती है। प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से गांव-गांव तक विकास योजनाएं पहुंचाने का सपना देखा था। लेकिन झारखंड में लम्बे समय से पंचायत चुनाव नहीं होने से गांवों का विकास एक सपना बना हुआ है। क्योंकि ग्रामीणों के हाथ में उसकी अपनी सरकार नहीं है। गांवों की सरकार बनेगी तो गांवों का विकास भी होगा।