बोकारो पहुंचे झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कार्यकर्ताओं को दिया गुरु मंत्र

झारखंड कांग्रेस प्रभारी आज बोकारो के दौरे पर हैं जहां उन्होंने झारखंड में हो रहे चुनाव में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रत्याशियों को जितने गुरु मंत्र दिया । बोकारो कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बोकारो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी जी ने देश को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस ने देश को संवारा है, देश को प्रगति की राह पकड़ायी है। झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा किया केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है घुसपैठ रोके और अपनी असफलता का झारखंड की सरकार पर ठिकरा फोड़ना चाहती है।

झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारों पर गंभीर टिप्पणी की है और कहा है कि बटोगे तो कटोगे यह भावना भारतीय जनता पार्टी की है भारतीय जनता पार्टी ही काटने और बाटने की बात करती है, कांग्रेस से इसका कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस हमेशा जोड़ने का काम करती है। उन्होंने यह भी कहा कि ओबीसी को वोट बैंक बनाने का काम कांग्रेस करती है लेकिन उसे बांटने का आरोप  नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर लगाते हैं।लेकिन हकीकत यह है कि नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी हैं ओबीसी की हकमारी कर रही है। उनकी सरकारों ने ओबीसी की जो संवैधानिक अधिकार है उसे छीना और उसको मिलने वाले आरक्षण को हटा दिया। लेकिन कांग्रेस और गठबंधन की सरकार झारखंड में आएगी तो ओबीसी कोर्स का हक दिया जाएगा और जो 27% आरक्षण घटाया गया है उसे वापस फिर से बहाल किया जाएगा। 15 तारीख को केंद्र सरकार के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के स्टार प्रचारक   राहुल गांधी झारखंड में दूसरी चरण के चुनाव में मतदाताओं से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के  प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे । कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कांग्रेस के सिपाहियों को यह कहा है कि राहुल गांधी जब आए बड़े ही तालियों की गड़गड़ाहट से  उनका भव्य स्वागत करें ।

बोकारो से रिपुसूदन पाठक की रिपोर्ट