न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनसे आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने अपने पिता को पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी और ईश्वर से उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मौके पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के छोटे पुत्र विधायक बसंत सोरेन सहित मुख्यमंत्री के अन्य परिजन तथा कई गणमान्य लोगों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। परिजनों और अतिथियों के साथ गुरुजी ने बर्थडे केक भी काटा।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: कम्पनियों को हर हाल में देना होगा स्थानीयों को 75% आरक्षण, अन्यथा कार्रवाई – सत्यानन्द भोक्ता