झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को राज्य में हुए जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए रांची स्थिति प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय जाना था, लेकिन सीएम ने ED से पेश होने के लिए 1 हफ्ते का समय मांगा है। बता दें, ईडी ने झारखंड में हुए जमीन घोटाला मामले में पिछले दिनों बड़ी कार्रवाइयां की हैं। इन कार्रवाइयों में,खासकर रांची की आर्मी जमीन फर्जीवाड़े में निलंबित IAS छवि रंजन, व्यवसायी विष्णु अग्रवाल सहित कुल 13 लोगों को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है। समझा जा रहा है कि पूछताछ के इसी क्रम में अब ED ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरन को समन जारी किया है।
ईडी ने उन्हें 14 अगस्त को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। बता दें, इससे पहले ईडी ने अवैध खनन ममाले में सीएम हेमंत सोरेन से 18 नवंबर, 2022 को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। ई़डी ने इस पूछताछ में पत्थर खनन से जुड़े कई सवाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किए थे।
किस मामले में सीएम हेमंत को ईडी ने किया है याद
दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन को यह समन ईडी ने जमीन घोटाले के ईसीआईआर संख्या 25/23 में जारी किया है। ईडी ने जमीन घोटाले के सम्बंध में 9 फरवरी और 15 फरवरी को बड़गाई अंचल का सर्वे किया था। इसके अलावा कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ इंश्योरेंस कार्यालय का भी सर्वे किया गया था। ईडी ने जब 13 अप्रैल व 24 अप्रैल को जमीन घोटाला सिलसिले में छापेमारी की थी उसमें उदय शंकर के यहां से कई अहम दस्तावेज ईडी को मिले थे। ईडी ने जांच में पाया कि ऐसी कई आदिवासी प्रकृति की जमीनें हैं जिन पर हेमंत सोरेन व उनके परिवार का कब्जा रहा है। ईडी ने इसी मामले में ईसीआईआर 25/23 दर्ज किया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: सड़कों पर शंख, तबले, बांसुरी की आवाज सुनाई दे तो चौंकियेगा नहीं, ये हमारे वीआईपी जा रहे हैं इसलिए…